यात्रियों के लिए परेशानी बना HRTC का ये कार्ड, जेब में पैसा नहीं तो हो सकती है बड़ी दिक्कत

HRTC ने सेलिब्रेटिंग 50 ग्लोरियस ईयर्स के उपलक्ष पर निगम की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 100 रुपये में NCMC प्रीपेड कार्ड की शुरुआत की थी।

0

नाहन : यदि आप HRTC के NCMC कार्ड के भरोसे बस में सफर कर रहे हैं तो कार्ड के साथ कैश भी अपनी जेब में जरूर रखें। हो सकता है कि ये कार्ड टिकट मशीन में काम न करे। ऐसा इसलिए कि बस में इस कार्ड के भरोसे सफर करने वाली सवारियों की इन दिनों परेशानी बढ़ रही है। ये रुपये कार्ड टिकट की मशीनों में काम नहीं कर रहा है। बस में सफर करने वाली सवारियों के साथ ऐसा हो चुका है।

दरअसल, हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 50 वर्ष पूरे होने पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) जारी किया था। ये कार्ड एक ATM की तरह ही है, जिसे सरकारी बस में सफर के दौरान टिकट लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। परिचालक कार्ड को मशीन में डालकर सवारी का टिकट काटता है और टिकट के पैसे सवारी के बैंक अकाउंट से सीधे कटते हैं। डिजिटल युग में ये सुविधा इसलिए ज्यादा कारगर है क्योंकि सवारी के पास कैश भी न हो तो कार्ड से टिकट के पैसे का भुगतान आसानी से हो जाता है।

आसान शब्दों में इस प्रीपेड कार्ड से यात्रियों को बिना कैश के बस किराया चुकाने की सुविधा मिलती है, लेकिन पिछले काफी दिनों से जिला सिरमौर में नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड यात्रियों के लिए परेशानी बन गया है। निगम की अधिकतर बसों में परिचालकों की दी गई मशीनों में यह कार्ड नहीं चल रहा है। HRTC ने सेलिब्रेटिंग 50 ग्लोरियस ईयर्स के उपलक्ष पर निगम की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 100 रुपये में NCMC प्रीपेड कार्ड की शुरुआत की थी।

निगम की बस में प्रतिदिन कनलोग से नाहन और इसी रूट पर शाम को वापसी करने वाले यात्री नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले कई सप्ताह से इस कार्ड से टिकट का भुगतान नहीं हो रहा है। परिचालकों के पास यह कार्ड अकसर सर्वर डाउन दिखाता है। वहीं, कृष्ण ने बताया कि वह भी निगम की बसों में पांवटा साहिब से नाहन व कालाअंब की यात्रा करते हैं। पिछले काफी दिनों से कार्ड न चलने से परेशानी हो रही है। दिक्कत तब ज्यादा बढ़ती है जब जेब में कैश न हो।

उधर, आरएम अंशित शर्मा ने बताया कि जिन यात्रियों के ये कार्ड नहीं चल रहे हैं, वह बस स्टैंड में जाकर अड्डा प्रभारी या उनसे संपर्क कर सकते हैं। इन कार्डों में जो भी समस्या होगी, उसे हल करवा दिया जाएगा। इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है।