औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब पहुंची 26 सदस्यीय मेडिकल टीम, जानिये क्या था मकसद

यहां एक ही छत के नीचे लोगों को विभिन्न टेस्टों से लेकर कई बीमारियों की जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।

0

कालाअंब : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के धगेड़ा ब्लाक की 26 सदस्यीय मेडिकल टीम सोमवार को प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र में कालाअंब पहुंची। जहां टीम ने औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कामगारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

दरअसल, सोमवार को पत्रकारिता जगत की महान विभूति स्व. स्वदेश चोपड़ा की 10वीं पुण्य तिथि पर एल्पस उद्योग में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्व. स्वदेश चोपड़ा न केवल सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए जानी जाती थी, बल्कि पत्रकारिता जगत में भी उनका देश के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान रहा। इस मौके पर एल्पस फार्मासियुटिकल्स ने बड़ी पहल को अंजाम देते हुए स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अपने उद्योग को इस नेक कार्य के लिए एक दिन के लिए समर्पित किया।

इससे पहले मुख्य अतिथि बीएमओ धगेड़ा डा. मोनीषा अग्रवाल, विशेष अतिथि एल्पस उद्योग के सीएमडी लक्ष्य मिगलानी, विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी शैलेश सैनी सहित विभाग के डाक्टरों सहित पैरा मेडिकल स्टाफ और उद्योग के अधिकारियों ने स्व. स्वदेश चोपड़ा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस कैंप का आयोजन प्रतिष्ठित समाचार पत्र पंजाब केसरी समूह की ओर से निदेशक स्व. स्वदेश चोपड़ा की पुण्य तिथि पर किया गया था। इस दौरान उद्योगों के कर्मचारियों व कामगारों में खासा उत्साह देखा गया। यहां एक ही छत के नीचे लोगों को विभिन्न टेस्टों से लेकर कई बीमारियों की जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान न केवल एल्पस उद्योग बल्कि आसपास के कई उद्योगों के कामगार भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने पहुंचे। शिविर में कुल 327 लोगों की स्वास्थ्य जांच और विभिन्न तरह के टेस्ट किए गए।

अहम बात यह रही कि यह कैंप उद्योगों के कामगारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, जिसका उन्होंने भरपूर लाभ उठाया। इससे पूर्व शिविर के शुभारंभ अवसर पर पंजाब केसरी समूह के जिला सिरमौर प्रभारी आशु वर्मा, जिला संवाददाता हितेश शर्मा, संवाददाता प्रताप सिंह व छायाकार अब्दुल सत्तार ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

इस शिविर को सफल बनाने में अधिवक्ता जितेंद्र ठाकुर, एल्पस उद्योग के जीएम सीपी तिवारी, अकाउंट्स मैनेजर आयुष गर्ग, डिस्पेच मैनेजर प्रवीण सैनी, विनोद पांडे, अरविंद भारद्वाज आदि ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।

पंजाब केसरी का हर वर्ष सराहनीय प्रयास : बीएमओ
मुख्य अतिथि डा. मोनीषा अग्रवाल ने कहा कि पंजाब केसरी समूह की तरफ से पिछले 10 वर्षों से स्व. स्वदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर हर वर्ष इस तरह के निशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किए जाते हैं। इस मर्तबा समूह द्वारा उद्योगों के कामगारों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करवाना बेहद ही सराहनीय प्रयास है। स्व. स्वदेश चोपड़ा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्होंने पंजाब केसरी समूह का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी लोगों की सेवा के लिए संस्थान इसी तरह तत्पर रहेगा।

स्वास्थ्य जांच शिविर एक पुण्य का काम
विशेष अतिथि एप्लस उद्योग के सीएमडी संजय सिंगला और लक्ष्य मिगलानी ने स्व. स्वदेश चोपड़ा जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि यह बड़ी बात है कि पुण्यतिथि पर पंजाब केसरी समूह द्वारा देश भर में यह निशुल्क शिविर आयोजित किए गए। इस बार कालाअंब में उनके उद्योग को इसके लिए चयनित किया गया, जिसके लिए वह पंजाब केसरी समूह का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों व कामगारों ने इस शिविर का लाभ उठाया और इसके लिए समूह का प्रयास बेहद सराहनीय है।

मेगा हेल्थ कैंप कामगारों के लिए प्रशंसनीय प्रयास
विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी शैलेश सैनी ने भी स्व. स्वदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कामगारों के लिए मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन पंजाब केसरी समूह का एक प्रशंसनीय प्रयास है।

उन्होंने कहा कि यह समूह न केवल मीडिया के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाता है। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के आयोजन की उम्मीद जताई, ताकि जरूरतमंद लोगों को इसी तरह निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलता रहे।

निशुल्क हुए टेस्ट, मुफ्त वितरित की दवाएं
शिविर के दौरान मरीजों के बीपी शुगर सहित विभिन्न तरह के टेस्ट पूरी तरह से निशुल्क किए गए। साथ ही मरीजों को मुफ्त दवाएं भी वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न रोगों की जांच की। स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने सरकार की ओर से चलाई जा रही स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही बरसात के मौसम में होने वाले जल जनित रोगों बारे जागरूक करते हुए सावधानी बरतने का आग्रह किया।

समूह की तरफ से वितरित किए प्रशंसा पत्र
कैंप में डाक्टरों सहित 26 सदस्यों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस दौरान मेडिकल आफिसर डा. छवि, डा. निखिल, डा. विशाल गौड, डा. सौरव, डा. काम्या, डा. शशि ममता, सीएचओ स्मृति, सीएचओ अलीशा, सीएचओ नीना, सीएचओ मोनिका, स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर, फीमेल हेल्थ वर्कर बिंदु, आशा के अलावा सुरेश, प्रदीप, आशा वर्कर किरण, किरण देवी, राज कुमारी, संगीता, रीना आदि को मुख्य अतिथि ने पंजाब केसरी समूह की तरफ से संस्थान के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर विजय कुमार चोपड़ा द्वारा हस्ताक्षरित प्रशंसा पत्र वितरित किए।