नाहन : यातायात नियमों की अवहेलना और ओवरलोडिंग करने वाले भारी वाहनों पर सिरमौर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी के तहत डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भारी वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस ने 7 ओवरलोड डंपर ट्रकों के चालान कर उन्हें जब्त किया। वहीं, पुलिस ने 8 भारी वाहनों के एमवी एक्ट के तहत चालान किए। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि एसपी के निर्देशों पर पिछले कुछ ही समय में ओवरलोडिंग और एमवी एक्ट के तहत भारी वाहनों पर यह चौथी बड़ी कार्रवाई है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि 7 ओवरलोड डंपरों को जब्त करने के साथ साथ एमवी एक्ट के तहत भी 8 भारी वाहनों के चालान किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।