राजगढ़ : जिला सिरमौर के राजगढ़ में हुए जिला सिरमौर डोज बॉल संघ के चुनाव में विवेक शर्मा को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुन लिया गया, जबकि दिनेश आर्य को महासचिव की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुए इन चुनाव से जिले में डोज बॉल के भविष्य को लेकर काफी उम्मीदें जगी हैं।
संघ के प्रदेश महासचिव राम सिंह ने बताया कि इन चुनाव में राजेंद्र ठाकुर को चेयरमैन बनाया गया है। इसके साथ ही विक्रम ठाकुर और अजय चौहान उपाध्यक्ष के रूप में संघ को मजबूती देंगे। कोषाध्यक्ष का पद प्रदीप सूर्या को मिला है, वहीं अनुज ठाकुर सहसचिव और अमन प्रकाश ठाकुर आयोजन सचिव की भूमिका निभाएंगे। नितिन भारद्वाज प्रेस सचिव और रघुवीर सिंह विधि सलाहकार के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे।
उन्होंने कहा कि नया नेतृत्व अब जिले में डोज बॉल खेल को बढ़ावा देने और युवाओं को इससे जोड़ने के लिए काम करेगा। संघ ने घोषणा की है कि जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और पूरे जिले में खंड समितियों का भी गठन होगा, ताकि जमीनी स्तर पर खेल का प्रचार-प्रसार हो सके।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विवेक शर्मा और चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि जिला डोज बॉल संघ खेल को पहचान दिलाने के लिए प्रशिक्षक नियुक्त करेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि डोज बॉल मूल रूप से अमेरिका का एक बेहद प्रसिद्ध खेल है, जो कई सालों से भारत में भी लोकप्रिय हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए संघ जल्द ही इस खेल को बढ़ावा देगा। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि ये खेल शारीरिक रूप से सुरक्षित है और इसमें चोट लगने का खतरा कम होता है, जिसकी वजह से यह युवाओं के बीच तेजी से प्रसिद्ध हो रहा है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष अमीचंद और डोज बॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजय कुमार भी मौजूद रहे, जिन्होंने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और खेल के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।