नाहन : बाल श्रम पर अंकुश लगाने और बच्चों को शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित करने के मकसद से नाहन में ‘पैन इंडिया रेस्क्यू ड्राइव’ चलाया गया। इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन सिरमौर, जिला बाल संरक्षण इकाई (DCPU), श्रम निरीक्षक नाहन, बाल कल्याण समिति (CWC) सिरमौर और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से शहर की दुकानों और ढाबों में औचक निरीक्षण किए।
इस अभियान का मुख्य लक्ष्य दुकानों और ढाबों में कार्यरत अल्पायु बच्चों की पहचान करना, बाल श्रम की रोकथाम और यह सुनिश्चित करना था कि कोई भी बच्चा शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित न रहे। अभियान के दौरान दुकानदारों और ढाबा संचालकों को कड़े निर्देश दिए गए कि वे किसी भी सूरत में छोटे बच्चों को काम पर न रखें।
अधिकारियों ने ये भी स्पष्ट किया कि अल्पायु बच्चों से काम करवाना उनके सर्वांगीण विकास और शिक्षा के अधिकार का घोर उल्लंघन है और यह कानूनी रूप से दंडनीय अपराध है।
इस संयुक्त पहल के दौरान बाल कल्याण समिति (CWC) सिरमौर की अध्यक्ष रजनीशा, श्रम निरीक्षक नाहन विवेक नेगी, चाइल्ड हेल्पलाइन सिरमौर की समन्वयक ईशु ठाकुर और काउंसलर नीलम शर्मा, बाल कल्याण समिति की सदस्य विनम्रता, DCPU सिरमौर के आउटरीच वर्कर कुलदीप और नाहन पुलिस विभाग से वीना सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।