हरिपुर खोल स्कूल में बाल संरक्षण इकाई ने विद्यार्थियों को पढ़ाया अधिकारों व सुरक्षा का पाठ

कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, ताकि बच्चों का ज्ञानवर्धन हो और वे सुरक्षित रह सकें।

0

नाहन : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल संरक्षण इकाई नाहन की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों और सुरक्षा के बारे में जागरूक करना था।

इस अवसर पर बाल संरक्षण इकाई के केस वर्कर राजेंद्र सिंह और करण चौहान ने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राजेंद्र सिंह ने बताया कि यह हेल्पलाइन जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 के तहत काम करती है और 0 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चे इसके दायरे में आते हैं। उन्होंने पॉक्सो एक्ट 2012 के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, जिससे छात्र-छात्राएं यौन शोषण से संबंधित अपराधों और उनसे बचाव के उपायों से अवगत हो सकें।

विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, ताकि बच्चों का ज्ञानवर्धन हो और वे सुरक्षित रह सकें।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता नारायण चौहान, विवेक वासुदेव, भारती देवी, यादेंदर कुमार, मुरली मनोहर, नरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, रितु छोकर, शीतल शर्मा, बालक राम, केंद्र मुख्य शिक्षक नरेश कुमार, निर्मला तोमर, हरदीप सिंह, हितेश दत्त, दीपक कुमार और बली मोहम्मद सहित विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।