नाहन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नाहन इकाई ने शनिवार को मासिक बैठक का आयोजन किया, जिसमें छात्र हित के कई अहम मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। बैठक में संगठन की कार्यशैली और महाविद्यालय परिसर की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए : https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री धनदेव ठाकुर, इकाई मंत्री निखिल और इकाई उपाध्यक्ष सुरजन ने संयुक्त रूप से की। प्रदेश संगठन मंत्री धनदेव सिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को परिषद की कार्यप्रणाली और छात्र हितों के लिए देशभर में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।
बैठक के दौरान महाविद्यालय परिसर से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं और छात्र हित की मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। इनमें जॉब ट्रेनिंग पॉलिसी में सुधार, कॉलेज परिसर की सफाई व्यवस्था, कॉलेज में MSc और M.Com जैसे विषयों की पढ़ाई शुरू करने और कॉलेज में बसों की समुचित व्यवस्था जैसी महत्वपूर्ण मांगें शामिल रहीं।
परिषद ने स्पष्ट किया कि इन मांगों को लेकर वे पहले भी ज्ञापन सौंप चुके हैं और आवश्यकता पड़ने पर धरना प्रदर्शन भी किए हैं। परिषद ने चेतावनी दी है कि जब तक प्रशासन इन मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं करता, तब तक आंदोलनात्मक कदम जारी रखे जाएंगे।
इस अवसर पर विभाग संयोजक अभी ठाकुर, जिला संयोजक वंश भंडारी, जिला संगठन मंत्री सचिन सपटा और प्रदेश सहमंत्री मनीष बिरसांटा सहित नाहन इकाई के 70 से अधिक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे।