मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजेंगे सहायता राशि, ब्रह्मा समाज सेवा संगठन की बैठक में फैसला

ब्रह्मा समाज सेवा संगठन सुरला की मासिक बैठक रविवार को प्रधान अमर सिंह पंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।

0

नाहन : ब्रह्मा समाज सेवा संगठन सुरला की मासिक बैठक रविवार को प्रधान अमर सिंह पंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।

इस दौरान हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाओं और त्रासदी पर चिंता जाहिर की गई। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगली मासिक बैठक में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए सहायता राशि एकत्र करके भेजी जाएगी।

बैठक में उत्तराखंड के धराली गांव और हारसिल में हुई त्रासदी में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। संगठन ने ईश्वर से शोकग्रस्त परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। वहीं, सुरला निवासी ईश्वर दास भारद्वाज के आकस्मिक निधन पर भी संगठनन ने गहरा शोक व्यक्त किया।

इस मौके पर संगठन के उपप्रधान अजय पंवर, कोषाध्यक्ष गुरदयाल पंवर, प्रेस सचिव दीपचंद चौहान, संगठन सचिव अमर सिंह ठाकुर, वरिष्ठ सलाहकार जगदीप सिंह मोहिल, ऑडिटर राम सिंह पंवर, सह सचिव यशवंत सिंह समेत सदस्य खुशी राम व रघुबीर सिंह मौजूद रहे।