आपदा प्रभावितों को लेकर DC सिरमौर से मिले डा. बिंदल, पीड़ितों के लिए मांगी 7 लाख की राहत राशि

बिंदल ने बताया कि गत दिनों मूसलाधार बारिश के कारण नाहन विधानसभा क्षेत्र के मातर पंचायत के अगड़ीवाला और नलका गांव में भारी तबाही हुई थी। इस आपदा में गरीब परिवारों के 8 घर ध्वस्त हो गए और 13 परिवारों के घर गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं।

0

नाहन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में शुक्रवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत अगड़ीवाला और नलका गांव के आपदा प्रभावित परिवारों के सदस्य DC सिरमौर प्रियंका वर्मा से मिलने पहुंचे।

इस मौके पर डॉ. बिंदल ने डीसी को अगड़ीवाला और नलका गांव में गत दिनों आई आपदा से हुए भारी नुकसान की विस्तृत जानकारी दी और डीसी से पीड़ित परिवारों को 7 लाख रुपए की सरकारी सहायता देने की पुरजोर मांग की। इसके साथ साथ उन्होंने नियमों के अनुसार अन्य राहत, सहयोग और सहायता उपलब्ध कराने की मांग भी उठाई।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आपदा के कारण जिन परिवारों की जमीनें चली गईं, उन लोगों को सरकारी भूमि देने की मांग डीसी के समक्ष रखी गई है, ताकि गरीब परिवारों की मदद हो सके। बिंदल ने बताया कि गत दिनों मूसलाधार बारिश के कारण नाहन विधानसभा क्षेत्र के मातर पंचायत के अगड़ीवाला और नलका गांव में भारी तबाही हुई थी। इस आपदा में गरीब परिवारों के 8 घर ध्वस्त हो गए और 13 परिवारों के घर गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:  गुरदासपुर के बाढ़ पीड़ितों के लिए सिख संगत ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत सामग्री भेजी

इन 8 घरों में एक घर नलका गांव का है और 7 घर अगड़ीवाला के हैं। अन्य 13 घर अगड़ीवाला की अनुसूचित बस्ती के हैं, जो गिरने की कगार पर पहुंच हैं। इसके अलावा लैंड स्लाइड के कारण अन्य किसानों की भूमि धंस रही है। बिंदल ने बताया कि लैंड स्लाइड के कारण 36 लोग घर छोड़कर हरिपुर खोल की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में रहने को मजबूर हो गए हैं। 3 गरीब परिवारों की लगभग सारी जमीन बह गई है।

ये भी पढ़ें:  चंबा में भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल