DC सिरमौर के आदेश : रेड अलर्ट के बीच सिरमौर में कल भी बंद रहेंगे सभी स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान

इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को भी कल संस्थानों में आने से छूट दी गई है। डीसी ने छात्रों को व्यस्त रखने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश भी दिए हैं।

0

नाहन : मौसम विज्ञान विभाग ने सिरमौर जिले के लिए 2 सितंबर, 2025 को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश और कुछ अलग-थलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई है, जिसके कारण भूस्खलन, बाढ़, पेड़ गिरने और सड़क बंद होने जैसी घटनाएं हो सकती हैं, जिनसे जान-माल का गंभीर खतरा है।

मौसम की गंभीरता को देखते हुए डीसी सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), प्रियंका वर्मा (आईएएस) ने एहतियाती कदम उठाते हुए स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्होंने जिले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ियों को 2 सितंबर, 2025 को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को भी कल संस्थानों में आने से छूट दी गई है। डीसी ने छात्रों को व्यस्त रखने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश भी दिए हैं।