बद्दी पुलिस के इन दो जवानों का HPF&AS में चयन, बने सेक्शन ऑफिसर

इस परीक्षा को पास करके वे अब सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयनित हुए हैं। इस सफलता के बाद दोनों जवान अब HIPA फेयरलॉन्स शिमला में अपने प्रशिक्षण के लिए रवाना होंगे।

0

बीबीएन : पुलिस जिला बद्दी में तैनात दो कांस्टेबल अमन प्रीत सिंह और विनोद कुमार ने हिमाचल प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा (HPF&AS) की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है।

इस परीक्षा को पास करके वे अब सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयनित हुए हैं। इस सफलता के बाद दोनों जवान अब HIPA फेयरलॉन्स शिमला में अपने प्रशिक्षण के लिए रवाना होंगे।

पुलिस कप्तान विनोद धीमान ने इस उपलब्धि पर दोनों जवानों को बद्दी पुलिस परिवार की ओर से बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि बद्दी पुलिस के लिए बड़े गर्व की बात है। पुलिस में सेवाएं देने के साथ साथ इस मुकाम पर पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब-कालाअंब NH पर पलटा ओवरलोड ट्राला, बजरी में दबीं कई बाइकें