न सड़कें ठीक, अच्छी शिक्षा न स्वास्थ्य, घिन्नीघाड़ विकास मंच ने SDM के माध्यम से CM को भेजी समस्याओं की लिस्ट

शिक्षण संस्थानों में अधिकतर स्कूलों में अध्यापकों के पद खाली हैं, जिससे इन स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को कठिनाइयां पेश आ रही हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं तो इस क्षेत्र में नाम मात्र ही हैं, न डॉक्टर हैं न स्वास्थ्य कायकर्ता।

0

सराहां : जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के घिन्नीघाड़ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को घिन्नीघाड़ विकास मंच का एक प्रतिनिधि मंडल यशपाल नागवान के नेतृत्व में SDM पच्छाद से मिला। उन्होंने डॉ. प्रियंका चंद्रा को मुख्यमंत्री के नाम घिन्नीघाड़ की छह पंचायतों की सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा।

मंच ने हरियाणा क्षेत्र के साथ लगते घिन्नीघाड़ क्षेत्र की पंचायतों की दयनीय स्थिति को सुधारने का अनुरोध किया। यह क्षेत्र चंडीगढ़ के बिल्कुल समीप है, लेकिन यहां न तो सड़क की हालत सही है और न ही शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधाएं लोगों को मिल पा रही हैं। इस पिछड़े क्षेत्र में समस्याओं की भरमार है।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब में 26.65 ग्राम चिट्टे के साथ 3 गिरफ्तार, 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने की कार्रवाई

घिन्नीघाड़ क्षेत्र से चंडीगढ़ मात्र 40 किलोमीटर दूर है, लेकिन सड़क ठीक न होने की वजह से यहां के सैकड़ों लोगों को आए दिन मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है। क्षेत्र की सबसे अहम सड़क सराहां-चंडीगढ़ की हालत ऐसी है कि सड़क में गड्डे हैं या गड्डों में सड़क, पता ही नहीं चल पाता।

मंच के प्रतिनिधियों ने कहा कि यही हालत ढंगयार-नैनाटिककर और डूंगाघाट-किला कलांच सड़क की है। यहां सड़कों की हालत ठीक न होने की वजह से जनता को अपनी नकदी फसलों को मंडी तक ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शिक्षण संस्थानों में अधिकतर स्कूलों में अध्यापकों के पद खाली हैं, जिससे इन स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को कठिनाइयां पेश आ रही हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं तो इस क्षेत्र में नाम मात्र ही हैं, न डॉक्टर हैं न स्वास्थ्य कायकर्ता।

ये भी पढ़ें:  @कालाअंब: पालियों में सड़क हादसा, ट्रैक्टर चालक की मौत, एक गंभीर

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र की तमाम समस्याओं को दूर करें, ताकि क्षेत्र के हजारों लोगों को सुविधाएं मिल सकें। इस मौके पर डॉ. प्रदीप शर्मा, तारा दत्त शर्मा, रमेश शर्मा, बाबुराम शास्त्री, कमलेश शर्मा और मामराज शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।