नाहन कॉलेज में रचनात्मकता का उत्सव: “सृजन” युवा महोत्सव से निखर रही विद्यार्थियों की प्रतिभा

समन्वयक प्रो. रीना चौहान ने बताया कि ये गतिविधियां 15 से लेकर 22 सितंबर 2025 तक आयोजित की जा रही हैं...

0

नाहन : डॉ. यशवंत सिंह परमार पी.जी. कॉलेज नाहन में “सृजन: अनलीश क्रिएटिविटी” बैनर तले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप वन समिति द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. देवराज शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में रचनात्मक गतिविधियों की ओर रुझान एवं प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन बड़े स्तर पर जारी है।

समन्वयक प्रो. रीना चौहान ने बताया कि ये गतिविधियां 15 से लेकर 22 सितंबर 2025 तक आयोजित की जा रही हैं, जिसके अंतर्गत भाषण, वाद-विवाद, रंगोली, कार्टूनिंग, पोस्टर मेकिंग, कोलाज मेकिंग, प्रश्नोत्तरी, क्ले मॉडलिंग, चित्रकला और फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं चल रही हैं।

बुधवार तक महाविद्यालय में रंगोली, पोस्टर मेकिंग, क्विज स्क्रीनिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी हैं, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें:  साईं इटरनल फाउंडेशन के इन 5 होनहारों को मिली प्रतिष्ठित INSPIRE स्कॉलरशिप

निर्णायक मंडल में डॉ. विवेक नेगी, प्रो. नवदीप कौर, प्रो ऋचा कंवर, प्रो. जगदीश चंद, प्रो. सलोनी सूद, प्रो. अनिता, प्रो. ट्विंकल अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को 22 सितंबर 2025 को समापन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।