सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नशे के काले कारोबार से कमाई 35.73 लाख रुपए की अवैध संपत्ति जब्त

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष वित्तीय जांच टीम का गठन किया गया। इस टीम ने पैसों के लेनदेन का बारीकी से विश्लेषण किया और नशीले पदार्थों की बिक्री से अर्जित अवैध संपत्ति का पता लगाया।

0

नाहन : नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए सिरमौर पुलिस ने एक और नशा तस्कर की लाखों रुपए की अवैध संपत्ति को जब्त किया है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने पुरुवाला थाना में दर्ज एक मामले में पुलिस ने नशीली दवाओं के कारोबार से अर्जित 35,73,171.87 रुपए की अवैध संपत्ति को जब्त करने की पुष्टि की है।

पुलिस के अनुसार यह मामला 15 मई, 2025 का है। सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरेंद्र सिंह पुत्र स्व. नारायण सिंह निवासी माशु, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर के कब्जे से 55 शीशियां नशीले सिरप और 16,700 रुपए नकद बरामद किए थे।

ये भी पढ़ें:  फसलों का बीमा करने की तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

पूछताछ के दौरान सुरेंद्र ने उत्तराखंड के कमल कुमार पुत्र स्व. मदन लाल निवासी गांव व डाकघर जामनीपुर तहसील विकासनगर, जिला देहरादून और उसकी पत्नी प्रभा देवी के साथ मिलकर नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार चलाने की बात स्वीकार की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष वित्तीय जांच टीम का गठन किया गया। इस टीम ने पैसों के लेनदेन का बारीकी से विश्लेषण किया और नशीले पदार्थों की बिक्री से अर्जित अवैध संपत्ति का पता लगाया।

नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के तहत सक्षम प्राधिकारी ने 35.73 लाख की आपराधिक संपत्ति को स्थायी रूप से जब्त करने का आदेश दिया, जो इस मामले में एक निर्णायक कदम साबित हुआ।

ये भी पढ़ें:  नाहन में ईमाम हुसैन की याद में निकाला ताजिया जुलूस, रियासतकालीन परंपरा आज भी कायम

एसपी ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब सिरमौर पुलिस ने ऐसी कार्रवाई की है। इसके अलावा पुलिस ने चार अन्य मामलों में भी वित्तीय जांच के बाद अपराधियों की 95,00,485.85, 70,70,702.29, 54,08,791.37 और 52,72,225.73 रुपए की अवैध संपत्ति को सीज (फ्रीज) किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर सिरमौर पुलिस ने अब तक 5 मामलों में 3,08,25,377.11 रुपए की नकदी और अवैध संपत्ति जब्त की है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जारी है और नशे के अवैध कारोबार से जुड़े सौदागरों के लिए बड़ी स्पष्ट चेतावनी है।

ये भी पढ़ें:  रिटायरमेंट की दहलीज पर भी राघवानंद ने नहीं छोड़ा कर्तव्य पथ, ऐसे बने विभाग के लिए 'संकटमोचन'