धारटीधार क्षेत्र की ये संपर्क सड़क 3 माह से बंद, तय करना पड़ रहा 25 किमी अतिरिक्त सफर, लोगों में रोष

इस सड़क पर जंगलोट गांव के लोग ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं। ये गांव इस सड़क के बीचोंबीच है। यदि गांव में कोई बीमार हो जाए तो उसे कंधों पर उठाकर कोलर या मधाना ले जाना पड़ता है। इस तरह की स्थिति हाल ही में पैदा हुई थी।

0

पांवटा साहिब : धारटीधार इलाके को जोड़ने वाली कोलर-मधाना वाया जंगलोट संपर्क सड़क पिछले तीन माह से अवरूद्ध है। इसके चलते लोगों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, ग्रामीणों में भारी रोष भी पनप रहा है।

इस सड़क के बंद होने से ग्रामीणों समेत कामकाजी लोगों को वाया बायला होते हुए धौलाकुआं तक पहुंचने के लिए 25 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है, जबकि कोलर से मधाना के लिए इस सड़क की दूरी सिर्फ 8 किलोमीटर है।

बाड़थल मधाना पंचायत के वार्ड सदस्य कुलदीप सिंह ठाकुर, समाजसेवी कमलेंद्र सिंह ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा देवी, प्रदीप कुमार, नरेंद्र सिंह, यशपाल सिंह और चमन लाल आदि ने बताया कि कई बार विभाग को इस सड़क को बहाल करने की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुध नहीं ली गई है।

ये भी पढ़ें:  नासिर यूसुफजई के तीसरे गजल संग्रह 'धूप का सफर' का लोकार्पण, पूर्व विधायक ने किया विमोचन

उन्होंने बताया कि इस सड़क पर जंगलोट गांव के लोग ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं। ये गांव इस सड़क के बीचोंबीच है। यदि गांव में कोई बीमार हो जाए तो उसे कंधों पर उठाकर कोलर या मधाना ले जाना पड़ता है। इस तरह की स्थिति हाल ही में पैदा हुई थी।

इस गांव से 4 किलोमीटर दूर कोलर है तो इतना ही मधाना है। ग्रामीणों ने बताया कि छोटे बच्चों के टीकाकरण के लिए लोगों को पैदल रास्ता तय तक मधाना या कोलर पहुंचना पड़ रहा है। इसके साथ साथ बाड़थल मधाना स्कूल जाने वाले कर्मचारियों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में अब स्वदेशी केंचुए बनाएंगे जैविक खाद, 2 से 46 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी रहेंगे जिंदा, और भी कई खूबियां

मौजूदा समय में इस स्कूल के लिए कोलर, नाहन और पांवटा साहिब से शिक्षक पहुंचते हैं। वहीं, ग्रामीणों को भी इन क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

बाड़थल मधाना समेत आसपास की पंचायतों के लोग जंगलोट होते हुए कोलर, धौलाकुआं, पांवटा साहिब और नाहन के लिए आते-जाते हैं। इसके साथ-साथ हरियाणा की ओर जाने के लिए भी ये शॉर्टकट है।

वार्ड सदस्य कुलदीप ठाकुर ने बताया कि इस सड़क पर मशीन भेजने के लिए कई बार विभाग के एक अधिकारी को फोन किए गए। उनका आरोप है कि सड़क की सुध लेना तो दूर उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के फोन ही ब्लैक लिस्ट में डाल दिए। इसको लेकर जन प्रतिनिधियों ने भारी रोष जताया है।

ये भी पढ़ें:  जमटा में दर्दनाक हादसा : निजी बस और बाइक की टक्कर में 25 साल के युवक की मौत, एक घायल

ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की कि जल्द से जल्द इस सड़क को बहाल किया जाए, ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके।

उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ई. दलीप तोमर ने बताया कि सोमवार को इस सड़क को बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण ये सड़क कई जगह से बंद हुई है। इसे बहाल करने के लिए जेसीबी को भेजा जाएगा।