नाहन में जिला स्तरीय प्री-आरडी शिविर में सिरमौर के इन NSS स्वयंसेवियों का चयन, मिलेगा ये मौका

चयन प्रक्रिया कुल 100 अंकों पर आधारित थी, जिसमें परेड प्रदर्शन (40 अंक), सांस्कृतिक प्रस्तुति (30 अंक), व्यक्तिगत साक्षात्कार (20 अंक) और शारीरिक दक्षता (10 अंक) शामिल थे।

0

नाहन : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में आयोजित जिला स्तरीय प्री-आरडी चयन शिविर में सिरमौर जिले के 15 स्वयंसेवियों को राज्य स्तरीय शिविर के लिए चुना गया है। इनमें नाहन महाविद्यालय के हर्ष, दीया, साहिल नेगी और साक्षी का चयन हुआ है।

इसके साथ साथ पांवटा साहिब से सोनाक्षी और अक्षिता शर्मा, हरिपुरधार से नितेश, ददाहू से अंजना और विशाल चौहान, राजगढ़ से सुषन और रचना, संगड़ाह से सुशांत शर्मा, संस्कृत कॉलेज नाहन सोहनिका शर्मा, पझौता से राहुल और शिलाई से रंजना का चयन हुआ है।

ये दो दिवसीय शिविर जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने किया था। शिविर में जिले के 10 महाविद्यालयों से 32 स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया।

चयन प्रक्रिया कुल 100 अंकों पर आधारित थी, जिसमें परेड प्रदर्शन (40 अंक), सांस्कृतिक प्रस्तुति (30 अंक), व्यक्तिगत साक्षात्कार (20 अंक) और शारीरिक दक्षता (10 अंक) शामिल थे।

इस दौरान विभिन्न महाविद्यालयों के सहायक आचार्य और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. देवराज शर्मा, डॉ. विवेक नेगी, एनसीसी इंचार्ज डॉ. पंकज, डॉ. प्रकाश, प्रो. वर्षा, डॉ. रीना चौहान, डॉ. जयचंद, प्रो. मोनिका और प्रो. अनिल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें:  नाहन में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस, पेंशनरों ने रखीं ये मांगें

इन चयनित छात्रों को अब आगामी राज्य स्तरीय प्री-आरडी शिविर में सिरमौर जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।