चूरापोस्त, चरस और चिट्टे के साथ 3 गिरफ्तार, बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जिला पुलिस बद्दी ने नशा तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए तीन अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चूरापोस्त, चरस और चिट्टे की खेप बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है।

0

बीबीएन : जिला पुलिस बद्दी ने नशा तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए तीन अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चूरापोस्त, चरस और चिट्टे की खेप बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है।

पहले मामले में नालागढ़ पुलिस की X-Cell टीम ने बद्दी में नवांग्राम के पास एक ट्रक (HP12D-3763) की तलाशी ली। जांच के दौरान पुलिस ने 5.103 किलोग्राम चूरापोस्त (भुक्की) बरामद की।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक बलदेव राम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ नालागढ़ थाने में ND&PS एक्ट की धारा 15-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:  बड़ी कार्रवाई : इस नशा तस्कर की 6.34 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति सीज, कभी सालाना कमाता था 18 हजार

दूसरे मामले में ANTF-FU शिमला रेंज और बरोटीवाला पुलिस की संयुक्त टीम ने झाड़माजरी में एक व्यक्ति के कब्जे से 246 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान सुरेंद्र पानूल्या के रूप में हुई है, जो जिला सिरमौर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बरोटीवाला थाने में ND&PS एक्ट की धारा 20-61-85 के तहत मामला दर्ज किया है।

वहीं, एक अन्य मामले में नालागढ़ पुलिस ने एक कार से 2.63 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया। यह चिट्टा कार चालक गगनदीप के पास से मिला। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर नालागढ़ थाने में ND&PS एक्ट की धारा 21-61-85 के अंतर्गत केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर के ये युवा निशानेबाज राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई, 10 मीटर एयर राइफल श्रेणी में शानदार प्रदर्शन

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस इन मामलों में आगामी तफ्तीश में जुटी है। उन्होंने बताया कि नशे और इसके कारोबारियों के खिलाफ बद्दी पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें:  वॉटर स्पोटर्स फेस्टिवल के लिए हो जाइए तैयार, गोविंद सागर झील और कोल डैम में गूंजेंगी रोमांच की लहरें