नंबर प्लेट नहीं लगाई या ऐसा काम किया तो आपका वाहन भी होगा जब्त, यहां पुलिस अपना रही कड़ा रुख

पुलिस ने इन सभी मामलों में मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई सिर्फ नियमों के उल्लंघन पर नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त संदेश है।

0

बीबीएन : जिला पुलिस बद्दी सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाकर बिना नंबर प्लेट और टेम्पर्ड नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

इस अभियान के तहत सितंबर महीने में अब तक 33 दोपहिया वाहन जब्त किए जा चुके हैं और लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

पुलिस के अनुसार कुछ वाहन बिना नंबर प्लेट के पाए गए, जबकि कई मामलों में नंबर प्लेट को काली टेप लगाकर छिपाया गया या फिर उसे तोड़-मरोड़कर इस तरीके से लगाया गया, ताकि नंबर स्पष्ट रूप से पढ़ा न जा सके। इसके अलावा कई चालकों के पास गाड़ी के आवश्यक कागजात भी नहीं थे।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, यहां  1.156 किलोग्राम चरस के साथ धरा तस्कर

बद्दी पुलिस ने इन सभी मामलों में मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई सिर्फ नियमों के उल्लंघन पर नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त संदेश है।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर हमेशा वैध और साफ नंबर प्लेट लगाएं। साथ ही नशे की हालत में गाड़ी चलाने से बचें।

ये भी पढ़ें:  बिरोजा फैक्टरी के समीप चिट्टे के साथ पकड़े गए ये 3 युवक, एसआईयू ने दिया कार्रवाई को अंजाम