
बीबीएन : जिला पुलिस बद्दी सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाकर बिना नंबर प्लेट और टेम्पर्ड नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दे रही है।
इस अभियान के तहत सितंबर महीने में अब तक 33 दोपहिया वाहन जब्त किए जा चुके हैं और लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
पुलिस के अनुसार कुछ वाहन बिना नंबर प्लेट के पाए गए, जबकि कई मामलों में नंबर प्लेट को काली टेप लगाकर छिपाया गया या फिर उसे तोड़-मरोड़कर इस तरीके से लगाया गया, ताकि नंबर स्पष्ट रूप से पढ़ा न जा सके। इसके अलावा कई चालकों के पास गाड़ी के आवश्यक कागजात भी नहीं थे।
बद्दी पुलिस ने इन सभी मामलों में मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई सिर्फ नियमों के उल्लंघन पर नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त संदेश है।
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर हमेशा वैध और साफ नंबर प्लेट लगाएं। साथ ही नशे की हालत में गाड़ी चलाने से बचें।
- ये भी पढ़ें :
CM सुक्खू बोले- शिक्षा से आत्मनिर्भर बनेंगे अनाथ बच्चे, प्रतिष्ठित स्कूलों में दाखिला कर सरकार संवार रही भविष्य - बड़ी उपलब्धि : नाहन के ईशान को ‘यंग कम्युनिटी चैंपियन’ अवॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी नाम दर्ज
- मोबाइल स्नैचिंग के आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, बद्दी पुलिस की त्वरित कार्रवाई





