मोदी सरकार टैक्स घटा रही, सुक्खू सरकार बढ़ाकर कर रही जन विरोधी काम : जयराम

चौरास में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात कार्यक्रम" को सुना और स्थानीय लोगों से मिले। इसके बाद वह अपने सिरमौर प्रवास के दौरान श्री रेणुकाजी और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिले। उन्होंने नौहराधार और राजगढ़ में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधारों से जुड़ी संगोष्ठी को संबोधित किया।

0

सिरमौर : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जिला सिरमौर के नौहराधार और राजगढ़ में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधारों से जुड़ी संगोष्ठी को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी देशवासियों को किसी भी सरकार द्वारा दिया गया अब तक का सबसे बड़ा तोहफा है।

यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार में देश और प्रदेश के लोगों को जिन वस्तुओं पर 30 फीसदी टैक्स देना पड़ता था, वह वस्तुएं आज 5 फीसदी टैक्स के दायरे में आ रही हैं।

यूपीए के कार्यकाल में पेंट, डिटर्जेंट, शैंपू, कॉफी, टूथपेस्ट, मिनरल वाटर, कॉस्मेटिक जैसे सामानों पर 30 फीसदी का टैक्स लगाया जाता था, लेकिन नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी में इन पर 5 फीसदी टैक्स ही लग रहा है।

चौरास में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात कार्यक्रम” को सुना और स्थानीय लोगों से मिले। इसके बाद वह अपने सिरमौर प्रवास के दौरान श्री रेणुकाजी और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिले। उन्होंने नौहराधार और राजगढ़ में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधारों से जुड़ी संगोष्ठी को संबोधित किया।

ये भी पढ़ें:  पहाड़ी व्यंजन तैयार कर मनाया बीशू का त्यौहार, बैशाखी पर मीठे बकरे बनाने की परंपरा आज भी कायम

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस जीएसटी के लागू होने के बाद सामान्य से चार पहिया वाहन की खरीद पर भी 50 हजार रुपए से अधिक की बचत हो रही है। मोटरसाइकिल खरीदने पर भी कम से कम 10 हजार रुपए लोगों के बच रहे हैं।

कैंसर, थैलेसीमिया जैसी जानलेवा बीमारियों में प्रमुखता से इस्तेमाल होने वाली 31 दवाओं  जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। घरेलू जरूरतों में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट 5 फीसदी या फिर जीरो प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आए हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की सुक्खू सरकार जन विरोधी सरकार है। मोदी सरकार ने सीमेंट पर 10 फीसदी जीएसटी कम किया, जिससे प्रदेशवासियों को प्रति बोरी सीमेंट में 40 रुपए की राहत मिल सके, लेकिन सुक्खू सरकार ने रातों-रात एडिशनल गुड्स टैक्स में 5 रुपए बढ़ा दिए।

इससे पहले भी सरकार द्वारा सीमेंट पर 4 रुपए एजीटी बढ़ाया जा चुका है। इसी तरह सत्ता में आने के बाद से सुक्खू सरकार ने डीजल के दामों में भी 6.5 रुपए की वृद्धि करके प्रदेशवासियों को महंगाई का झटका दे चुकी है। यह सरकार हर लिहाज से प्रदेश विरोधी और अपने मित्रों के हितैषी के रूप में काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:  बलोह और मोड़ा टोल प्लाजा पर अब फोरलेन के सुचारू हिस्से के आधार पर होगी टोल वसूली

उन्होंने कहा कि नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी से पूरे देश के लोग खुश हैं। सिर्फ कांग्रेस के नेता दुखी हैं, क्योंकि इन्होंने देश पर खूब टैक्स और सैस लादकर देशवासियों को निचोड़ा है। देश के जिन-जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है, वहां पर कोई न कोई अतिरिक्त टैक्स लगाकर महंगाई बढ़ाई जा रही है और लोगों को परेशान किया जा रहा है।

इस मौके पर उनके साथ विधायक सुखराम चौधरी, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, पूर्व प्रत्याशी नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  ट्रक में हो रही थी इस नशे की तस्करी, पुलिस ने पकड़ी बड़ी खेप, चालक समेत दो युवक गिरफ्तार