
राजगढ़ : जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में मंगलवार सुबह एचआरटीसी की बस सड़क पर पलट गई। ये बस धाली डिब्बर से शिमला जा रही थी। हादसा सुबह करीब 8 बजे के आसपास पेश आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सनौरा-नैरीपुल-छैला सड़क पर जा रही शिमला डिपो की इस बस में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। पट्टा टूटने से ड्राइवर का बस से नियंत्रण खोने लगा। सामने मौत का मंजर देखते हुए ड्राइवर ने पल भर की देरी न करते हुए बस को पहाड़ी से टकराकर सड़क पर ही पलटा दिया।
हादसे के वक्त बस में कुल 8 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में चालक, परिचालक और एक महिला को हल्की चोटें आईं हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अपने वाहनों से ठियोग अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस थाना राजगढ़ के प्रभारी राजविंदर सिंह ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बस सड़क पलटी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। सड़क फिलहाल बंद है, जिसे खोलने के लिए क्रेन मंगवाई गई है।






