
नाहन : जिला सिरमौर के धारटीधार इलाके की नावणी पंचायत के जमटा में महामाया बाला सुंदरी मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय दुर्गा अष्टमी मेले का मंगलवार को धूमधाम से समापन हुआ।
इस मौके पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने पंचायत को 35.5 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
मेले के समापन अवसर पर विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा यह मेला केवल दो दिन का आयोजन नहीं, बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का परिचायक है।
हाल ही में हुई भारी बरसात से हुए नुकसान को लेकर उन्होंने कहा कि टेंपरेरी रेस्टोरेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जितना भी नुकसान हुआ है, उसका आकलन तैयार किया गया है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि हर प्रभावित व्यक्ति को सरकार की ओर से उचित सहायता दी जाएगी।
इससे पूर्व जमटा पहुंचने पर विधायक का बैंड बाजे व ढोल नगाड़ों की धुनों और फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
मेला कमेटी अध्यक्ष जगदीश पुंडीर ने बताया कि कबड्डी चैंपियनशिप में 18 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें विजेता को 51,000 रुपए और उपविजेता को 21,000 का नकद इनाम दिया गया।
इस मौके कर एसडीएम नाहन राजीव संख्यान, बीडीओ नाहन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आलोक जवनेजा, एसडीओ दलीप चौहान, हिमफैड के अध्यक्ष राजीव ठाकुर, रोड़ सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, पूर्व प्रधान सत्यराम चौहान, सुमित राजपूत, संजय चौहान, मेला कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मोहन ठाकुर, सचिव राजेंद्र चौहान, सह सचिव अनिल ठाकुर समेत कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।






