नाहन-ददाहू सड़क पर यातायात बहाल, पहाड़ी से निकाले गए बड़े बोल्डर

बुधवार को प्रशासन ने बिलासपुर बस हादसे से सबक लेते हुए इस सड़क को सुबह 10 बजे के बाद बंद रखा। यहां फिर से भूस्खलन के दौरान चट्टानों के सड़क पर गिरने की संभावनाओं को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने पोकलेन और जेसीबी मशीनें लगाकर पहाड़ी से पत्थरों को निकालने का कार्य शुरू किया।

0

नाहन : नाहन-ददाहू सड़क पर आवाजाही बहाल हो गई है। शाम 7 बजे ये सड़क नेहली में यातायात के लिए सुचारू कर दी गई। ये महत्वपूर्ण सड़क मंगलवार दोपहर बाद नेहली के पास भूस्खलन से बंद हो गई थी। यहां बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरीं।

बुधवार को प्रशासन ने बिलासपुर बस हादसे से सबक लेते हुए इस सड़क को सुबह 10 बजे के बाद बंद रखा। यहां फिर से भूस्खलन के दौरान चट्टानों के सड़क पर गिरने की संभावनाओं को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने पोकलेन और जेसीबी मशीनें लगाकर पहाड़ी से पत्थरों को निकालने का कार्य शुरू किया।

हालांकि, इस कार्य को शाम 3 बजे तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन पत्थर निकालते वक्त भूस्खलन के चलते इसे बहाल करने में समय लग गया। शाम 7 बजे इस सड़क को बहाल कर दिया गया। इस बीच कई वाहन जमटा-पंजाहल सड़क से नाहन और श्री रेणुकाजी की ओर निकले।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब में 26.65 ग्राम चिट्टे के साथ 3 गिरफ्तार, 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने की कार्रवाई

बता दें कि भारी बरसात के दौरान नेहली के पास बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गई थी। इसके बाद पूरी पहाड़ी दरकने लगी। कई बड़े बोल्डर पहाड़ी पर फंसे होने की वजह से वाहन चालकों को हर वक्त यहां से गुजरते वक्त हादसे का खतरा बना रहता था। लिहाजा, प्रशासन ने इन्हें हटाने का कार्य शुरू करवाया।

वहीं, बारिश से जिले में बुधवार को 43 सड़कों पर आवाजाही बाधित रही। संगड़ाह और शिलाई डिवीजनों में 7-7, नाहन में 5, राजगढ़ में 10, पांवटा साहिब में 1 और सराहां डिवीजन में 13 सड़कें बाधित रही। इसके चलते लोक निर्माण विभाग को 1.24 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें:  सोलन पुलिस ने जेल भेजा ये आदतन नशा तस्कर, प्रिवेंटिव एक्शन के तहत कार्रवाई

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ई. आलोक जनवेजा और सहायक अभियंता ई. दलीप चौहान ने बताया कि नाहन-ददाहू सड़क पर आवाजाही बहाल कर दी गई है। दिनभर पहाड़ी से बड़े बोल्डरों को निकालने का कार्य मशीनों से जारी रखा गया। अब ये सड़क यातायात के लिए सुचारू कर दी है।