सिरमौर के इस स्कूल की 8 छात्रा खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में चयन

इसमें स्नेहा पुत्री हेमराज, महक पुत्री मुल्क राज, कृतिका पुत्री हेमराज, अंकिता पुत्री राजकुमार, स्नेहा चंदपुर, दीपिका पुत्री बबर राज, श्वेता पुत्री अनिल उपरली कोटड़ी और नंदिता पुत्री अशोक कुमार व्यास शामिल हैं।

0

पांवटा साहिब : कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास की 8 बालिका खिलाड़ियों का चयन जिला बिलासपुर में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय अंडर-19 हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

इसमें स्नेहा पुत्री हेमराज, महक पुत्री मुल्क राज, कृतिका पुत्री हेमराज, अंकिता पुत्री राजकुमार, स्नेहा चंदपुर, दीपिका पुत्री बबर राज, श्वेता पुत्री अनिल उपरली कोटड़ी और नंदिता पुत्री अशोक कुमार व्यास शामिल हैं।

इन सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में बड़ू साहिब में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी टीमों को एकतरफा हराकर अपनी सिलेक्शन पक्की की थी। एक साथ सभी खिलाड़ियों का अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

ये भी पढ़ें:  राजीव ठाकुर को सौंपी नाहन महाविद्यालय के PTA अध्यक्ष की कमान, नई कार्यकारिणी का गठन

इस उपलब्धि पर प्रिंसिपल रघुवीर तोमर, लेक्चर चतर चौहान, शशि, उर्मिल, किरण, ज्योति, ओमप्रकाश राकेश, बलदेव, सुशील कुमार, एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह, एसएससी सदस्य सरबजीत कौर सुमन, राजकुमार, राज कुमार, इसराना बेगम, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, उपप्रधान अनिल कुमार, बीडीसी अध्यक्ष शशि बाला सभी ने सभी खिलाड़ियों और उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी को बधाई दी।

शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि राज्यस्तरीय कैंप सोहन सिंह मेमोरियल विद्यालय मानपुर देवड़ा में चल रहा है, जहां खिलाड़ी खेल की सभी बारीकियां सीख रहे हैं।

ये खिलाड़ी बिलासपुर में 14 से 17 अक्टूबर तक हैंडबॉल खेल में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने पूरी उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी राज्यस्तर पर भी सिरमौर के लिए अच्छा प्रदर्शन कर स्कूल और जिले का नाम रोशन करेंगे।

ये भी पढ़ें:  स्मार्ट मीटर योजना को वापस ले सरकार, किसान सभा ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन