
कालाअंब : पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां सलानी पुल के पास बजरी से भरा एक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद ट्राले में लदी बजरी सड़क पर गिर गई, जिसकी चपेट में डेढ़ दर्जन बाइकें आईं। बजरी के ढेर में दबने से बाइकों को भारी नुकसान हुआ है। ये हादसा सुबह करीब 10 बजे फोनिक्स उद्योग के बाहर हुआ।
हादसे के बाद रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। इसके कारण सड़क के दोनों ओर भारी जाम लग गया। करीब एक घंटे तक जाम लगने से वाहन चालकों के साथ साथ यात्रियों और कामकाजी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हादसे की सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्राले को हाइड्रा मशीन से हटाने का कार्य शुरू हुआ।
बता दें कि कालाअंब क्षेत्र में बार-बार हो रहे ऐसे हादसो से ओवरलोड ट्रालों को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे ट्राले किसके संरक्षण में दौड़ रहे हैं। इन बेलगाम ट्रालों से सड़कों की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है। सैनवाला से लेकर कालाअंब तक नेशनल हाईवे जगह-जगह टूट चुका है।
यही नहीं ऐसे भारी भरकम और ओवरलोड ट्रकों की वजह से सड़कों पर दूसरे वाहनों का चलना भी दुभर हो रहा है।उधर, एसएचओ कुलवंत कंवर ने बताया कि ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।






