
सराहां : जिला सिरमौर और सोलन की सीमा के समीप पच्छाद उपमंडल में सोलन के बाल भारती पब्लिक स्कूल की मिनी बस वीरवार दोपहर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में एक शिक्षिका सहित 8 बच्चे घायल हो गए। घायलों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया। जहां बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि शिक्षिका उपचाराधीन हैं। ये हादसा दाड़ो देवरिया पंचायत के मरयोग के समीप ब्रीयूडी में हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में तकनीकी खराबी के कारण यह बस सड़क से नीचे लुढक गई। बस में 14 से 15 छात्र-छात्राएं और शिक्षक सवार थे। ये बस बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने नारग आ रही थी। बस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और अभिभावक घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को निजी गाड़ियों से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया।
देर शाम तक सभी विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया। हादसे के बाद अभिभावकों ने स्कूल पर लापरवाही और खराब बस को रूट पर भेजने के आरोप लगाए हैं। जानकारी मिली है कि गत वर्ष भी इसी स्कूल की बस हादसे का शिकार हुई थी।
उधर, पुलिस थाना प्रभारी पच्छाद जय सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही आईओ को मौके पर भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद 7 घायल विद्यार्थियों को सोलन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि घायल शिक्षिका का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस दुर्घटना का केस दर्ज कर जांच में जुटी है।






