बरोटीवाला में पूर्व उपप्रधान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक बद्दी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया। अपराध स्थल से साक्ष्यों को फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम के माध्यम से संकलित किया गया।

0

बीबीएन : हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बरोटीवाला थाना क्षेत्र के गांव साईं में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां एक साल पहले  शादी को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। घटना दोपहर लगभग 01:30 बजे बस स्टैंड के समीप साईं गांव में पेश आई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव साईं में पूर्व उपप्रधान सोहन सिंह (40) को उनके पड़ोसी सुरेश कुमार उर्फ आकू निवासी गांव खाली ने गोली मार दी, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सोहन सिंह को तुरंत सीएचसी बद्दी ले जाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान शाम के वक्त सोहन सिंह ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:  चूरापोस्त, चरस और चिट्टे के साथ 3 गिरफ्तार, बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस के अनुसार सोहन ने सुरेश की बहन से एक साल पहले प्रेम विवाह किया था, जिसका लड़की के परिजन विरोध कर रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक बद्दी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया। अपराध स्थल से साक्ष्यों को फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम के माध्यम से संकलित किया गया।

पीड़ित की मौत के बाद बरोटीवाला पुलिस स्टेशन में आरोपी के विरुद्ध हत्या और शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश में विशेष टीमें गठित कर दी हैं। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। जल्द आरोपी को दबोच लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  वॉटर स्पोटर्स फेस्टिवल के लिए हो जाइए तैयार, गोविंद सागर झील और कोल डैम में गूंजेंगी रोमांच की लहरें