ददाहू में करंट लगने से 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत, सोशल मीडिया पर मिल रही थी जन्मदिन की बधाइयां

0

श्री रेणुकाजी: ददाहू कस्बे के अपर बाजार में वीरवार को करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया का रहा है कि वीरवार को ही युवक का जन्मदिन भी था। सुबह जहां युवक को सोशल मीडिया पर उसकी लंबी उम्र की बधाइयां दी जा रही थी, उसी दिन उसके साथ ये हादसा हो गया।

मृतक की पहचान श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के उंगर कांडो के रहने वाले करण शर्मा (24) के तौर पर हुई है। करण ददाहू में किराये के मकान में रह रहा था। युवक के अचानक निधन से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार की सुबह जिम से लौटने के बाद करण नहाने के लिए बाथरूम में गया था, जहां पानी गर्म करने की रोड़ की चपेट में आकर उसकी करंट लगने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, वह कमरे में अकेला था। युवक का बड़ा भाई दोपहर बाद जब कमरे में आया तो अपने भाई को इस हालत में देख उसके होश उड गए।

उसने अपने छोटे भाई को बाथरूम में ही अचेत अवस्था में पाया। पानी की रोड़ उसकी बाजू पर पडी हुई थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज नाहन भेजा है। डीएसपी मुकेश डडवाल ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।