नाहन : गत मध्यरात्रि जिला सिरमौर में आए भयंकर तूफान के बीच पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी. वीरवार तड़के स्थानीय लोगों को हादसे का पता चला. हादसे में घायल कार चालक को एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कालेज पहुंचाया जा रहा है. चालक की हालत ठीक है, लेकिन रात को अकेला खाई में पड़ा होने की वजह से डरा और सहमा हुआ है.
जानकारी के अनुसार ये हादसा आंबवाला सैनवाला पंचायत में निचले आंबवाला के समीप पेश आया. सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान संदीपक तोमर समेत दिनेश, रिंकू, रामकुमार आदि मौके पर पहुंचे हैं. ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया है.

संदीपक तोमर ने बताया कि इलाके में भारी तूफान के बीच ये हादसा रात के वक्त हुआ, लेकिन हादसे का किसी को पता नहीं चल सका. यहां आंबवाला में गाड़ी करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. चालक की हालत ठीक है. उन्होंने बताया कि गाड़ी के खाई में गिरते ही एयरबैग खुल गए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
चालक रात भर अकेले ही पानी के बीच खाई में पड़ा रहा. पंचायत प्रधान ने बताया घायल युवक का नाम सौरव बताया जा रहा है, जो यूपी का रहने वाला है. एंबुलेंस मौके पर पहुंच रही है. स्थानीय लोगों ने घायल को खाई से बाहर निकाला.