सराहां|
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पुलिस थाना पच्छाद के अंतर्गत नैनाटिक्कर-मेहंदोबाग सड़क पर पड़ेजी मोड़ पर एक कार सड़क से नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार कार नंबर एचपी 98-0522 में चार व्यक्ति जिला सोलन के कुठाड़ पंचायत से नैनाटिक्कर के साथ लगते गांव पडोल आए थे. दोपहर बाद जब ये वापस लौट रहे थे तो पड़ेजी मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. हादसे में योगेश शर्मा (28) की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चालक समीर कुमार (34) निवासी गांव कुठाड गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. वहीं, पुष्पेंद्र और भगत राम को मामूली चोटें आई हैं.
उधर, पुलिस थाना पच्छाद के प्रभारी भागीरथ शर्मा ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. ये चारों यहां बारात के साथ आए थे. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.