
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुई भीषण दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
घोषणा के अनुसार प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी, जबकि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।






