रात को स्कूटी से घर लौट रहे रिटायर्ड फौजी की हादसे में मौत, ट्रक चालक गिरफ्तार

वह सेना की 7 जैक राइफल से सेवानिवृत्त होने के बाद टाटा मिनरल वाटर कंपनी में बतौर सिक्योरिटी अफसर के पद पर कार्यरत थे। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

0
Concept Image

पांवटा साहिब : उपमंडल पांवटा साहिब में नेशनल हाईवे-07 पर हुए सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई है। मृतक की पहचान ऋषिपाल (48) निवासी गांव जोगीबन, डाकघर शंभूवाला, तहसील नाहन के रूप में हुई है, जो सेना की 7 जैक राइफल से सेवानिवृत्त होने के बाद टाटा मिनरल वाटर कंपनी में बतौर सिक्योरिटी अफसर के पद पर कार्यरत थे।

हादसा गत बुधवार देर रात कोलर क्षेत्र में हुआ, जहां ट्रक और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हो गई। माजरा पुलिस के अनुसार ऋषिपाल बुधवार रात ड्यूटी समाप्त कर अपनी स्कूटी नंबर (एचपी71ए-1397) से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह कोलर के पास पहुंचे, तो वहां ट्रक नंबर (एचआर65ए-7637) से स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में स्कूटी चालक ऋषिपाल के सिर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हें ईलाज के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।