अवैध खनन के खिलाफ बद्दी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, खड्ड में दी दबिश, 2 JCB और 2 टिपर जब्त

0

बीबीएन : अवैध खनन के खिलाफ बद्दी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में थाना नालागढ़ की पुलिस चौकी जोघों के तहत गठित विशेष टीमों ने अदंरोला खड्ड में दबिश दी. जहां पुलिस ने अवैध खनन में जुटी 2 बिना नंबर की जेसीबी (JCB) के साथ साथ 2 टिप्पर हैवा नंबर HP72C-0974 और HP12P-8219 को जब्त कर कार्रवाई अमल में लाई.

कार्रवाई के दौरान वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया. वाहन संचालक मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज अथवा परमिट पुलिस टीम के समक्ष पेश नहीं कर सके. लिहाजा, पुलिस ने जेसीबी आपरेटरों और टिपर हैवा चालकों के खिलाफ रात्रि के समय अवैध खनन करके खनिज संपदा की चोरी करने पर धारा 303(2), 3(5) BNS व धारा 21 माइनिंग एवं मिनरल अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए.

बता दें कि बद्दी पुलिस ने 16 मार्च को भी अवैध माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना मानपुरा के दोदूवाल के पास बिना नंबर की जेसीबी और टिपर नंबर HP37F-2541 संचालकों पर कार्रवाई को अंजाम दिया था. इन वाहनों से पुलिस ने अवैध माइनिंग मैटीरियल ग्रेवल ले जाते दबोचा था, जो इसके कागजात पेश नहीं कर सके. लिहाजा, पुलिस ने बिना नंबर की जेसीबी का 65,000 और टिपर नंबर HP37F-2541 का 35,000 रुपये माइनिंग एक्ट के तहत चालान काटा.

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि अवैध खनन में संलिप्त आरोपियों के न केवल चालान काटे जाएंगे, बल्कि आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाएगा. इसके साथ साथ माइनिंग एक्ट के चालान करने के बाद एनजीटी के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार अतिरिक्त कार्रवाई भी की जाएगी. अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.