सराहां : हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां झुग्गी में आग लगने से एक 85 साल का बुजुर्ग जिंदा जल गया. पुलिस ने अधजली हालत में बुजुर्ग की लाश बरामद की है. मामला जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत दाड़ो देवरिया से जुड़ा है.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
मृतक नेपाली मूल का निवासी था. बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस को मृतक की बाईं टांग जांघ से नीचे नहीं मिली. इस पर स्थानीय लोगों ने बताया कि जब वह नाश्ता करने के लिए गए थे, तब उस समय एक लावारिस कुत्ता आया, जो मृतक की टांग को मुंह में उठाकर जंगल की तरफ चला गया. हालांकि ग्रामीणों ने कुत्ते का पीछा किया, लेकिन कुत्ता और मृतक की टांग का कुछ पता नहीं लग पाया.
जानकारी के अनुसार दाड़ो देवरिया पंचायत के प्रधान देवेंद्र सिंह ने पच्छाद पुलिस थाना को इस बाबत फोन पर सूचना दी कि बरियूडी गांव में एक व्यक्ति आग में जलने के कारण मृत अवस्था में मिला है. सूचना मिलते ही पच्छाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस ने मौके पर पाया कि योगेश की गोशाला से 50 फीट की दूरी पर एक व्यक्ति की अधजली लाश राख के बीच पड़ी थी. योगेश, देवेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि यह लाश नेपाली मूल के एक व्यक्ति शेर सिंह (85) की है, जो इसी जगह घास की झुग्गी में रहता था। साथ ही झुग्गी के अंदर चूल्हे पर खाना तैयार करता था.
दूसरे गांव में आग की लपटें दिखने से हुआ खुलासा
स्थानीय निवासी योगेश और बलदेव ने पुलिस को बताया कि रात समय करीब डेढ़ बजे इन दोनों को गांव मरयोग से अजय कुमार ने फोन पर बताया कि उनके गांव में आग लगी है, जिसकी लपटें उनके गांव में भी दिखाई दे रही है.
इस पर जब ये दोनों घरों से बाहर निकले तो देखा कि योगेश की गोशाला से थोड़ी दूरी पर आग लगी थी. इस पर स्थानीय लोगों ने पानी से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक शेर सिंह की लाश आधी जल चुकी थी और झुग्गी भी आग की भेंट चढ़ चुकी थी.
पूरी तरह से जल चुका था बुजुर्ग
सूचना मिलते पर पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी भागीरथ सहित पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक शेर सिंह की लाश के दोनों पांव और बाजू जल चुके थे. केवल हड्डियों का कंकाल और मृतक के कूल्हे से ऊपर सिर तक भाग बाहर से पूरी तरह से जल चुका था.
अकेला ही रहता था बुजुर्ग
पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों ने पूछताछ की, तो बताया गया कि मृतक शेर सिंह झुग्गी में अकेला रहता था और झुग्गी के अंदर ही चूल्हे पर ही खाना बनाता था. पुलिस को मौके पर आग की भेंट चढ़ी झुग्गी के अंदर मिट्टी का चूल्हा और जला हुआ कुक्कर भी बरामद हुआ है. घटनास्थल से जुटाए साक्ष्यों, ग्रामीणों के बयानों और पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया जा रहा है कि शेर सिंह की मौत आग में झुलसने के कारण हुई है.
मामले की गहनता से जांच जारी : एसपी
उधर, एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया है. हालांकि अभी तक की जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग की मौत आग की चपेट में आने से हुई है, लेकिन मौत के कारणों का सही खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा. उन्होंने बताया कि बीएनएसएस की धारा 194 के तहत केस दर्ज कर लिया है. मामले में हर पहलू से गहनता से जांच जारी है.