श्री रेणुकाजी|
Shri Renuka Ji Dam :देश की राजधानी दिल्ली की प्यास बुझाने वाली प्रस्तावित श्री रेणुकाजी बांध परियोजना का निर्माण जल्द शुरू हो सकता है. लिहाजा, इससे पहले बांध प्रबंधन सभी औपचारिकताओं को पूरा करने में जुट गया है. इसी के तहत बांध विस्थापित परिवारों को पहचान पत्र आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. 6 जनवरी को बांध प्रबंधन कार्यालय ददाहू में प्रभावितों को पहचान पत्र आवंटित किए जाएंगे.
प्रथम चरण में बांध प्रबंधन ने ऐसे 340 प्रभावित परिवारों के पहचान पत्र तैयार कर दिए हैं. इसमें 3 पंचायतों संगड़ाह, गवाही और बाउनल काकोग के परिवारों को शामिल किया गया है.
श्री रेणुकाजी बांध परियोजना कार्यकारी महाप्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि बांध परियोजना से मुआवजा प्राप्त व्यक्तियों का पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन योजना में निर्देशित मानदंडों के अनुसार सत्यापन करने के बाद परियोजना द्वारा 15 सितंबर 2023 को प्रथम चरण में 1,362 मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों को डीसी सिरमौर द्वारा अधिसूचित करवाया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन योजना के अनुसार अधिसूचना के उपरांत इन परिवारों को पहचान पत्र दिए जाने के प्रावधान शामिल है. पहचान पत्र बनाने के लिए पंचायत परिवार रजिस्टर में निर्दिष्ट प्रविष्टियों के अनुसार प्रभावित परिवार के मुखिया एवं उनकी धर्मपत्नी की फोटो एवं हस्ताक्षर लिए जाने आवश्यक हैं, ताकि पहचान पत्र पर डिजिटल रूप से फोटो एवं हस्ताक्षर को अपलोड़ किया जा सके.
इसी के मध्यनजर श्री रेणुकाजी बांध परियोजना द्वारा सितंबर 2024 में इन पहचान पत्रों को बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी. इसके लिए शिविरों का आयोजन किया गया था. इस प्रक्रिया के माध्यम से 1,130 परिवारों का रिकार्ड शिविरों के माध्यम से प्राप्त कर लिया गया है. प्रथम चरण में तीन पंचायतों संगड़ाह, गवाही और बाउनल काकोग पंचायत के प्रभावित परिवारों के 340 पहचान पत्र बनकर तैयार को चुके हैं. इन पहचान पत्रों को प्रभावित परिवारों में वितरित करने की प्रक्रिया का शुभारंभ 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विनय कुमार बांध कार्यालय परिसर में करेंगे.
उन्होंने परियोजना प्रभावित इन पंचायतों के प्रभावित परिवारों से अपील की कि जिन्होंने बांध परियोजना द्वारा आयोजित फोटोग्राफी शिविरों में अपना पहचान पत्र बनाने के लिए अपना रिकार्ड दर्ज करवाया था, वह निर्धारित तिथि पर सुबह 11 बजे बांध कार्यालय परिसर में पहुंचकर अपना पहचान पत्र प्राप्त करें.