इमरजेंसी में मरीज की मदद को अस्पताल पहुंचे एसएसपी साहब, रक्तदान कर पेश की मिसाल

0
नाहन : जिला सिरमौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रमन कुमार मीणा ने इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचे एक मरीज को अपना खून देकर बड़ी मिसाल पेश की. एसएसपी रमन कुमार मीणा ड्रॉप्स ऑफ होप सोसायटी के सदस्य भी हैं. जैसे ही सोसायटी को जानकारी मिली कि एक मरीज को खून की जरूरत है, जिसे इमरजेंसी में मेडिकल कालेज नाहन में भर्ती किया गया है. इसको लेकर सोसायटी ने एसएसपी साहब से संपर्क किया तो वह 10 मिनट के भीतर दफ्तर से डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचे और AB पॉजीटिव ग्रुप ब्लड डोनेट किया.
बता दें कि पच्छाद उपमंडल के सोहल गांव (ठाकुरद्वारा) के 65 वर्षीय प्रेमदत्त को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनके शरीर में सिर्फ 3 ग्राम खून था. उनकी हालत काफी बिगड़ रही थी. इससे पहले मरीज को ड्रॉप्स ऑफ होप के सदस्य अभिषेक ठाकुर ने एक यूनिट AB पॉजीटिव रक्तदान किया. दूसरा यूनिट अकरम ने दिया और मंगलवार को एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने उन्हें तीसरा यूनिट खून दिया. एसएसपी सिरमौर की इस दरियादिली की हर जगह खूब प्रशंसा की जा रही है.
ड्रॉप्स ऑफ होप सोसायटी के संचालक ईशान राव ने बताया कि मरीज की हालत काफी बिगड़ रही थी, जिसे AB पॉजीटिव रक्त की तुरंत जरूरत थी. इसको लेकर जैसे ही एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा से संपर्क किया गया तो वह चंद मिनटों में ब्लड बैंक पहुंचे और मरीज को खून डोनेट किया. उन्होंने बताया कि सोसायटी के सदस्य अनेकों जीवन बचा चुके हैं. सोसायटी के सभी सदस्य बेहद सक्रिय हैं, जो हमेशा दूसरों का जीवन बचाने के लिए तैयार रहते हैं.
इन सदस्यों ने भी किया रक्तदान
मेडिकल कालेज नाहन में मंगलवार को सोसायटी के सदस्य अमित चौहान ने हरिपुरधार के सांगना सत्ताहन के अनंतराम (60) को AB पॉजीटिव ग्रुप का ब्लड डोनेट किया तो हेमंत ने कालाअंब की मेडिकल कालेज नाहन में दाखिल गर्भवती महिला रेखा को AB पॉजीटिव रक्तदान किया. इसके साथ साथ रोहित सैनी ने राजबन के एक मरीज को O पॉजीटिव ब्लड डोनेट कर अनमोल जिंदगियां बचाईं. ईशान राव ने बताया कि ब्लड बैंक में AB पॉजीटिव और O पॉजीटिव ग्रुप के खून की कमी चल रही है. ड्रॉप्स ऑफ होप सोसायटी के सदस्य न केवल आपातकाल में कई जिंदगियां बचा रहे हैं, बल्कि खून की कमी को भी पूरा कर रहे हैं.