नाहन : हिमाचल प्रदेश के राज्य कर एवं आबकारी विभाग के दक्षिण क्षेत्र परमाणु जीएसटी विंग की टीम ने जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में छापेमारी कर 12 करोड़ रुपये की कर चोरी का खुलासा किया है. विभागीय टीम ने ये कार्रवाई लेड उद्योगों पर की है.
दरअसल, जॉइंट कमिश्नर जीडी ठाकुर के नेतृत्व में शुक्रवार को कालाअंब में लेड बनाने वाले उद्योगों पर टीम ने अचानक दबिश दी. कालाअंब में 17 में से 12 उद्योगों की मासिक रिटर्न के माध्यम से स्वैच्छिक रूप से एजीटी जमा करने के लिए पंजीकृत हैं, जबकि अन्य बैरियर पर एजीटी का भुगतान कर रहे हैं या एजीटी अधिनियम के तहत पंजीकरण प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं.
विभाग ने उन्हें अनिवार्य पंजीकरण कराने और नियमित मासिक रिटर्न के माध्यम से एजीटी का भुगतान करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए थे.
जीएसटी विंग की टीम को बिजनेस इंटेलिजेंस टूल्स से केस स्टडी में यह पता चला कि पंजीकृत 12 लेड निर्माता अपने ई-वे बिल घोषणाओं के अनुसार एजीटी का भुगतान नहीं कर रहे हैं और न ही विभाग के साथ नियमित रिटर्न दाखिल कर रहे हैं.
लिहाजा विभाग ने इन डीलरों से एजीटी देयता का विस्तृत विश्लेषण करने के बाद सभी रिटर्न डेटा और ऑनलाइन डेटा की जांच करने और इन डीलरों के साथ प्रारंभिक पूछताछ करने के बाद लगभग 12 करोड़ की कर चोरी का खुलासा किया.
उधर, दक्षिण क्षेत्र परमाणु जीएसटी विंग के जॉइंट कमिश्नर जीडी ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में अभी कार्रवाई जारी है.