नाहन : पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने एक व्यक्ति को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त पर तैनात थी। इसी बीच पुलिस आईआईटी कॉलेज जोहड़ों में नाका लगाकर यातायात चैकिंग कर रही थी।
इस दौरान खैरी गांव की तरफ से एक व्यक्ति पैदल कालाअंब की तरफ आ रहा था, जिसके हाथ में काले रंग का लिफाफा था। पुलिस को देख व्यक्ति ने यह लिफाफा वहीं फैंक दिया और मौके से भागने की कोशिश करने लगा।
शक के आधार पर पुलिस ने तुरंत उसे धर दबोचा। पूछने पर उसने अपना नाम उपेंद्र राम (40) पुत्र बाबू लाल निवासी गांव भगवानपुर, डाकघर, तहसील, थाना व जिला शिवपुर (बिहार) बताया। पुलिस ने उपेंद्र द्वारा फैंके गए लिफाफे को चैक किया, तो उसमें से 458 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी उपेंद्र वर्तमान में हरियाणा के झिड़ीवाला में रह रहा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी जांच जारी है।