
सोलन : नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोलन पुलिस ने एक नशा तस्कर को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस की एसआईयू टीम सोलन, कुमारहट्टी, धर्मपुर, सनवारा और जाबली क्षेत्रों में गश्त और अपराधों की रोकथाम के लिए रवाना हुई थी। इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना मिली। इसके आधार पर टीम ने टोल प्लाजा सनवारा के नजदीक दबिश देकर एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान सुनील कुमार (30) पुत्र राजूराम निवासी गांव सुणी, डाकघर चाखड़, तहसील अर्की, जिला सोलन के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 4.68 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई।
जांच में सामने आया कि आरोपी इस नशे को धर्मपुर, सोलन और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को बेचने की तैयारी में था। समय रहते सोलन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
पुलिस के अनुसार इस आरोपी के खिलाफ पहले भी सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए दुर्घटना करने का एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस थाना धर्मपुर में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।






