बीबीएन : ऑपरेशन “गन डाउन” के अंतर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के प्रदर्शन के मामलों में बद्दी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
पिछले कल बद्दी थाना में दर्ज एक अभियोग में आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी भूड़, तहसील बद्दी (सोलन) के विरुद्ध की गई जांच को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को पुलिस ने आरोपी की रिहायश पर दबिश दी।
इस दौरान आरोपी को हिरासत में लिया गया और उसके कब्जे से एक रिवाल्वर और 9 जिंदा रौंद बरामद किए गए। इस आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर पिस्टल/रिवाल्वर के साथ फोटो व वीडियो अपलोड किए गए थे।
इसी अभियान के तहत थाना बद्दी में आज एक और अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें सौरव निवासी गांव मखनु माजरा, बद्दी (सोलन) हिमाचल प्रदेश को सोशल मीडिया पर हथियारों का अवैध प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
आरोपी द्वारा अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पिस्टल/रिवाल्वर के साथ तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए जा रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी कोई वैध लाइसेंस अथवा संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं कर सका है।
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। उन्होंने बताया कि साइबर सेल के सहयोग से सोशल मीडिया की प्रोफाइलिंग कर अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भी पहचान की जा रही है।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस तरह के गैरकानूनी काम से बचें, क्योंकि पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी।