हरिपुरधार|
जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने चरस की बड़ी खेप सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetworkजानकारी के अनुसार एसआईयू टीम को हरिपुरधार में गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम लायक राम ऊर्फ नरिया निवासी गांव चंजाह, डाकघर कुलग, तहसील कुपवी का रहने वाला है, वह आज अपने साथ पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ चरस की खेप लेकर हरिपुरधार हैलीपेड के आस-पास पर्यटकों और स्थानीय लोगों को चरस बेचने मुख्य सड़क से पैदल आ रहा है.
इस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी के कब्जे से तलाशी के दौरान कुल 1 किलो 516 ग्राम मादक पदार्थ चरस और कुल 1000 रुपये बरामद किए.
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी लायक राम के विरुद्ध पुलिस थाना संगडाह में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगामी अन्वेषण जारी है.