सोलन : नौणी यूनिवर्सिटी में एक व्यक्ति ने कोर्स के लिए फर्जी सर्टिफिकेट पेश कर दिए. इन शैक्षणिक सर्टिफिकेट की जब संबंधित यूनिवर्सिटी से वैरिफिकेशन करवाई गई तो आरोपी का कोई रिकॉर्ड न तो छात्र के तौर पर पाया गया और न ही किसी कर्मचारी के तौर पर. यहां तक कि डीन की फर्जी मुहर और हस्ताक्षर से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर आरोपी नौणी यूनिवर्सिटी से पुष्प खेती से संबंधित कोर्स में हिस्सा ले रहा था. लिहाजा, शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक डॉ. बलबीर सिंह दिल्टा प्रिंसिपल Department of Floriculture and Landscape Architecture नौणी युनिवर्सिटी ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 22 मार्च 30 मार्च तक नौणी यूनिवर्सिटी में Department of Floriculture and Landscape Architecture Sustainable Floriculture & Landscaping in the Scenario of Climate के लिए कोर्स का आयोजन किया जा रहा है.
इसमें एक व्यक्ति डा. अमरीश प्रकाश नागराज पुत्र नागराज निवासी गांव पल्लमवनाथम, तहसील अरुपुकोटटाई, जिला विरुद्धनगर (तमिलनाडु) भी उक्त कोर्स में शामिल हुआ था, जिसने उक्त कोर्स के दौरान अपने शैक्षणिक सर्टिफिकेट पेश किए थे.
जब कोर्स में शामिल सभी प्रतिभागियों के दस्तावेजों/ सर्टिफिकेट की वैरिफिकेशन संबंधित यूनिवर्सिटी से करवाई गई तो डा. अमरीश प्रकाश नागराज के सर्टिफिकेट की तस्दीक करने के लिए उसको जारी किए गए सर्टिफिकेट को संबंधित कॉलेज कृषि विश्वविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मदुरई, तमिलनाडु भेजा गया.
उक्त विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस व्यक्ति के रिकार्ड को चैक करने के बाद नौणी यूनिवर्सिटी को सूचित किया कि उक्त व्यक्ति द्वारा पेश किए गए सर्टिफिकेट उनकी यूनिवर्सिटी से जारी नहीं हुए हैं. न ही वह व्यक्ति कभी इस यूनिवर्सिटी का छात्र या कर्मचारी रहा है. उक्त व्यक्ति द्वारा पेश किए गए सर्टिफिकेट पर कृषि विश्वविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मदुरई के डीन की फर्जी मोहर व हस्ताक्षर पाए जा रहे हैं.
इस पर पुलिस थाना सदर सोलन में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमरीश प्रकाश नागराज (37) को नौणी से गिरफ्तार किया गया. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है. मामले में जांच जारी है.