सिरमौर के एक सरकारी स्कूल की 2 छात्राएं एक साथ लापता, तलाश में भेजी पुलिस टीम

बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र की ये दोनों छात्राएं किराये पर कमरा लेकर रह रही थीं. अचानक दोनों छात्राओं के एक साथ लापता होने से जहां परिजन काफी चिंतित हैं, तो वहीं क्षेत्र के लोग भी हैरान हैं.

0
सिरमौर के एक सरकारी स्कूल की 2 छात्राएं एक साथ लापता, तलाश में भेजी पुलिस टीम

नाहन|
जिला सिरमौर के श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की 2 छात्राओं के एक साथ लापता होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. उधर, परिजनों की शिकायत के बाद श्री रेणुकाजी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसके लिए बाकायदा पुलिस टीमें भेजी गई हैं. अभी फिलहाल दोनों छात्राओं का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक सरकारी स्कूल की दो छात्राओं के अचानक लापता होने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर पूछताछ भी की. उधर, स्कूल की मुख्य अध्यापिका ने बताया कि उन्हें मंगलवार को बच्चों के अभिभावकों का फोन आया और अभिभावकों ने उनसे पूछा कि क्या सोमवार को दोनों छात्राएं स्कूल आई थी. हाजिरी रजिस्टर की जांच करने के बाद उन्होंने परिजनों को बताया कि वह सोमवार को भी स्कूल से अनुपस्थित थीं.

इसके बाद दोनों छात्राओं के परिजन पुलिस थाना पहुंचे और पुलिस को इस सारे मामले की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र की ये दोनों छात्राएं किराये पर कमरा लेकर रह रही थीं. अचानक दोनों के एक साथ लापता होने से जहां परिजन काफी चिंतित हैं, तो वहीं क्षेत्र के लोग भी हैरान हैं.

उधर, डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि इस बारे श्री रेणुकाजी पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. छात्राओं की तलाश के लिए पुलिस की टीम रवाना की गई है. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.