पांवटा साहिब में स्मैक के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

इस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (ND&PS) एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने एक व्यक्ति को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई पुलिस की ‘स्पेशल डिटेक्शन सेल’ की टीम ने अमल में लाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम ने गत रात्रि को बातापुल इलाके में तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 25.10 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की। आरोपी की पहचान आबिद निवासी गांव भगवानपुर, डाकघर पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

इस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (ND&PS) एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:  तीन जिलों के केंद्र बिंदू सनौरा का देखिये ये हाल, अत्र तत्र सर्वत्र कचरे के ही ढेर, सफाई व्यवस्था को ग्रहण

डीएसपी मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड हासिल कर उससे इस नशे के स्रोत और सप्लाई नेटवर्क के बारे में गहन पूछताछ की जाएगी।