सोलन : हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. ताजातरीन मामले में पुलिस थाना कुनिहार की एक टीम ने गश्त के दौरान 45 वर्षीय एक शख्स को धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार पुलिस अपराधों की रोकथाम को लेकर इलाके में गश्त पर रवाना हुई थी. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सलीम उर्फ बिल्ला निवासी मंज्याट, तहसील अर्की, जिला सोलन को तलाशी के लिए रोका, जिसके कब्जे से पुलिस ने 884 ग्राम चुरापोस्त बरामद की.
इस पर पुलिस थाना कुनिहार में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. जांच के दौरान पुलिस ने पाया गया कि आरोपी नशे के सामान को आसपास के इलाके में युवाओं को सप्लाई करने की फिराक में था.
मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड का भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.