रेन शैल्टर में इस हाल में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

0
Concept Image

सोलन : हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के सैनिक विश्राम गृह के समीप रेन शैल्टर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने शव का निरीक्षण किया, लेकिन शरीर पर कोई चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले.

अभी फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और न ही उसके पास से कोई पहचान पत्र मिला है. पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 60-65 वर्ष के आसपास है. बताया जा रहा है कि वह 15-20 दिनों से रेन शैल्टर में रह रहा था और इधर-उधर घूमता रहता था. रात को वह व्यक्ति रेन शैल्टर में ही ठहरता था. जांच के दौरान किसी ने भी उसकी मौत पर कोई शक जाहिर नहीं किया.

सदर पुलिस थाना सोलन ने इस मामले में धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रखा गया है. पुलिस मृतक की पहचान करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटी है. मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है.