बीबीएन : पुलिस जिला बद्दी ने एक युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस इस अवैध हथियार के संदर्भ में तफ्तीश में जुटी है। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने हैटरो कंपनी के समीप हरिपुर संडोली में तोता राम (34) पुत्र गंगा राम निवासी मोहल्ला गुलाब बाग, वार्ड नंबर 1 बिसोली, तहसील बिसोली, जिला बंदायू (उत्तरप्रदेश) की झुग्गी से इस अवैध हथियार को बरामद किया। इस पर पुलिस थाना बद्दी में आरोपी के खिलाफ धारा 25(1)a-54-59 Arms Act में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस जिला बद्दी ने स्पष्ट किया है कि अवैध हथियारों और अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।