नालागढ़ : पुलिस जिला बद्दी के अंतर्गत पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकीवाला स्थित डंडोरा होटल में चल रहे देह व्यापार जैसे अवैध धंधे का पर्दाफाश किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल से चार महिलाओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया, जिनसे अवैध देह व्यापार करवाया जा रहा था।

पुलिस के अनुसार यह अवैध गतिविधि गफूर मोहम्मद और खलील मोहम्मद, दोनों निवासी गांव झीडा, डाकघर मंझोली, तहसील नालागढ़, जिला सोलन द्वारा करवाई जा रही थी। इस मामले में पुलिस थाना नालागढ़ में दोनों आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि इस मामले में आगामी जांच जारी है।



