पांवटा साहिब में चिट्टे के साथ तस्कर गिरफ्तार, स्पेशल डिटेक्शन टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम

जब स्पेशल डिटेक्शन टीम बातापुल चौक के पास गश्त पर तैनात थी, तो पुख्ता गुप्त सूचना मिली कि आरोपी साबर अली के पास नशीले पदार्थों की खेप मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और संदिग्ध की तलाशी ली।

0

पांवटा साहिब : उपमंडल पांवटा साहिब की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने नशा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान साबर अली पुत्र दीन मोहम्मद, निवासी भगवानपुर, डाकघर पुरुवाला कांशीपुर, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि जब स्पेशल डिटेक्शन टीम बातापुल चौक के पास गश्त पर तैनात थी, तो पुख्ता गुप्त सूचना मिली कि आरोपी साबर अली के पास नशीले पदार्थों की खेप मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और संदिग्ध की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 4.79 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की।

ये भी पढ़ें:  सर्दियों से निपटने की तैयारियां : DC बिलासपुर ने दिए प्रो-एक्टिव रवैया अपनाने के निर्देश

पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के विरुद्ध मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम (ND&PS Act) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी यह नशा कहां से लेकर आया था और क्षेत्र में किन-किन लोगों को इसकी सप्लाई की जानी थी।