युवाओं को नशा बेचने की फिराक में थे ये दोनों शख्स, पुलिस ने दबोचे, स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त

पुलिस ने मौके पर ही उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया और पुलिस थाना सदर सोलन में उनके खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।

0

सोलन : जिला सोलन पुलिस की SIU टीम ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। ये टीम सोलन शहर, सपरून, आंजी और शमलेच इलाकों की तरफ अपराधों की रोकथाम और रूटीन गश्त पर मौजूद थी।

RTO Add

इस बीच टीम को नशे की सप्लाई की एक गुप्त सूचना मिली। लिहाजा, टीम ने वर्षा शालिका आंजी के समीप नाकेबंदी कर दी। इस बीच परवाणू की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका।

तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार दो युवक जन्मेंदर सिंघा (37) और राकेश वर्मा (26) को 4.74 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ काबू किया गया। दोनों आरोपी कुल्लू जिले के निरमंड क्षेत्र के निवासी हैं।

ये भी पढ़ें:  महाकुंभ में गई सिरमौर की इस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

पुलिस ने मौके पर ही उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया और पुलिस थाना सदर सोलन में उनके खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी इस नशे को सोलन शहर में छात्रों और युवाओं को बेचने की फिराक में थे।

पुलिस ने उन्हें बाजार में सप्लाई देने से पहले ही दबोच लिया। पुलिस अब आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें:  सांसद की विवादित टिप्पणी पर बवाल : नाहन में पुलिस ने पहला पुतला छीना तो प्रदर्शनकारियों ने दूसरा फूंका