सिरमौर में 3 सितंबर को भी बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, DC ने दिए आदेश

डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण जिले की कई सड़कें बाधित हैं, जिससे विद्यार्थियों को स्कूल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने 3 सितंबर के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

0

नाहन : जिला सिरमौर में भारी बारिश के कारण सभी सरकारी व निजी स्कूलों समेत शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 3 सितंबर को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है। यह आदेश जिला उपायुक्त (DC) ने मौसम की खराब स्थिति और सुरक्षा कारणों को देखते हुए जारी किए हैं।

डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण जिले की कई सड़कें बाधित हैं, जिससे विद्यार्थियों को स्कूल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने 3 सितंबर के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जिले में लगातार बारिश हो रही है और नदी-नालों के उफान पर होने से भी जोखिम बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में यहां आंगनबाड़ी सहायिकाओं की आई भर्ती, 12वीं पास होना जरूरी, ऐसे करें आवेदन

उन्होंने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और उन्हें अनावश्यक रूप से घर से बाहर न जाने दें। स्कूल बंद रखने का फैसला छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। अगले आदेश तक मौसम की स्थिति पर नजर रखी जाएगी और उसी के अनुसार आगे का फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  जेईई मैन्स परीक्षा में इन विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन, बढ़ाया मान